August 30, 2025

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, उत्तराखंड के कई अहम पदों पर निभा चुकी जिम्मेदारी

देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 1988 बैच की IAS अफसर राधा रतूड़ी को अब यह जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। 31 जनवरी (बुधवार) को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया।

उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद से उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रूप में मिली है। इससे सरकार ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी दिया है। सीएम धामी के अनुमोदन के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर बैठने वाले प्रथम महिला बनीं. हालांकि नवनिर्मित मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल बहुत ही छोटा रहने वाला है। इसी साल 31 मार्च को वह सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके कार्यकाल का विस्तार किया जाएगा या नहीं यह सरकार पर निर्भर करता है। 36 वर्षों के कार्यकाल में आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी उत्तराखंड के कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी को निभा चुकी हैं। वह जिलाधिकारी देहरादून, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी व अपर मुख्य सचिव महिला सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी कुशलता का परिचय दे चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *