भगवान राम न्याय के लिए कोतवाली पहुंचे माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के साथ, जानिए मामला

ऋषिकेश। भगवान राम को न्याय के लिए अपनी पूरी सभा के साथ कोतवाली पहुंचना पड़ गया। श्रीराम लीला कमेटी के सभी पात्रों ने रामलीला की वेशभूषा में ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी की मांग की।
मंगलवार की शाम सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों सहित पदाधिकारियों पर हुए मुकदमों को लेकर श्री राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, सीता, हनुमान ऋषिकेश कोतवाली जा पहुंचे। कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने और मंगलवार को राम बारात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए जाने की परमिशन नहीं मिलने के साथ ही आए दिन रामलीला के कलाकारों और पदाधिकारियों पर होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे।