November 22, 2024

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 11 मौतें, अभी भी फूट रहे पटाखे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1 min read

भोपाल। राजधानी से 150 किलोमीटर की दूरी पर बसे हरदा शहर में मंगलवार सुबह दस बजे एक भीषण आग लग गई। यहां इलाके की एक पटाखे फैक्ट्री में लगी आग और उसके बाद उसमें हुए विस्फोट की वजह से पांच किलोमीटर के इलाके में मकानों की खिड़कियों के कांच टूट-टूट कर गिरने लगे। हादसा इतना भयानक है कि घटनास्थल पर अभी भी पटाखे फूट रहे हैं।

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वाराणसी से आई नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है, जिसमें आग अभी भी धधक रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हालात का जायजा लेने हरदा जाएंगे। इस दौरान सीएम यादव मृतकों, घायलों और उनके परिजनों पर भी मुलाकात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.