August 29, 2025

मोदी से मुकाबले के लिए नीतीश बना रहे कौन सा प्लान? पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़े खबरें

जिस खालिस्तानी समर्थक की तलाश पंजाब में पुलिस चप्पे-चप्पे कर रही है, उसके राजस्थान में छिपे होने की आशंका है। नीतीश कुमार के करीबियों का कहना है कि वह 2024 के लिए बड़ी विपक्षी एकता के सूत्रधार बनना चाहते हैं। बुधवार को हुई मीटिंग में एक तरफ यह चर्चा हुई कि कांग्रेस अपनी विचारधारा से तालमेल बिठाएगी तो वहीं नीतीश कुमार उन दलों को साथ लाएंगे। मोदी उपमान को लेकर विवादित बयान की वजह से आपराधिक मानहानि के दोषी करार दिए गए राहुल गांधी की याचिका पर सेशंस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी वंशिका अपने पिता को बहुत मिस कर रही है। दरअसल, आज दिवंगत अभिनेता का जन्म दिन है।

जिस खालिस्तानी समर्थक की तलाश पंजाब में पुलिस चप्पे-चप्पे कर रही है, उसके राजस्थान में छिपे होने की आशंका है। राजस्थान के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश हनुमानगढ़ जिले के आसपास चल रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि बुधवार को उसकी मौजूदगी को लेकर जानकारी मिलने के बाद सर्च अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले की सीमा पंजाब से लगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *