December 27, 2024

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 07 लाख पार, अब तक ओपीडी व इमरजेंसी में 70,406 श्रद्धालुओं का उपचार

1 min read

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 07 लाख पार हो गया है। 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। मात्र 28 दिनों की यात्रा के दौरान धाम में 7,10,698 श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए हैं। यह अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे किसी श्रद्धालु का यदि स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पडाव पर एमआरपी खोली गई है जिससे कि संबंधित श्रद्धालु का तत्परता से उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच एस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा में आज शुक्रवार को ओपीडी के माध्यम से 3024 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया जिसमें 2329 पुरुष एवं 695 महिलाएं शामिल है। अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 70,406 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है, जिसमें 53,859 पुरुष, 16,547 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 182 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब तक 4727 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 29504 तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.