January 18, 2025

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन

1 min read

बड़कोट। स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 का आज विधिवत्त शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस महाअभियान की विस्तृत रूपरेखा रखी, साथ ही कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है।

कार्यक्रम अधिकारी दया प्रसाद गैरोला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी शुरुआत हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई एवं स्वच्छता से कर सकते हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीएल थपलियाल ने स्वच्छता के पीछे वैज्ञानिकता की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि शरीर में होने वाले अनेक रोगों का कारण अस्वच्छता एवं गलत खानपान है। गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉक्टर पूजा रावत द्वारा स्वयंसेवियों को अल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की गई। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार द्वारा 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विस्तृत कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा गया। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.