“स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
1 min readदेहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की स्वच्छता एवं सिंगल उपयोग प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विनोद प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उसमें सभी स्वयंसेवियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसांई, सदस्य डॉ प्रत्यूषा ठाकुर एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।