महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित
1 min readनरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 29 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष प्रो राजेश कुमार उभान के मार्गदर्शन में परीक्षा संयोजक जितेंद्र नौटियाल और डा विजय प्रकाश भट्ट के द्वारा यह परीक्षा संपन्न कराई गई।
परीक्षा को संपन्न कराने में डा राजपाल रावत , डा नताशा ,डा , डा सोनी तिलारा, डा ज्योति , डा विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डा सचदेवा डॉ सुशील कागडियाल , रमेश पुंडीर, अनूप नेगी ,भूपेंद्र खाती का महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण योगदान रहा।