December 8, 2024

बस हादसे में 7 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

1 min read

न्यूज़ पोस्ट 24×7 डॉट कॉम डेस्क।

घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

झारखंड के हजारीबाग के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

यह हादसा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए और गोरहन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। बस बिहार से पटना जा रही थी। घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव ने मदद की और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है। मौके पर बरकट्ठा का सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.