March 12, 2025

हर मिनट में एक महिला की इस कैंसर से हो रही मौत, WHO की रिपोर्ट में खुलासा

1 min read

न्यूज़ पोस्ट 24×7 डॉट कॉम डेस्क।

हर मिनट ब्रेस्ट कैंसर से एक महिला की मौत हो रही हैं। यह आंकड़ा डराने वाला जरूर है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कि महिलाएं इस बीमारी को लेकर जागरूक रहें। सही समय पर जांच और लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव करके इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्रेस्ट कैंसर और उससे होने वाली मरीजों की मौत को लेकर चिंता जताई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक हालिया रिपोर्ट के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ की कैंसर एजेंसी और इंटरनेशलन एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने दुनियाभर में ब्रेस्ट कैंसर से आने वाले सालों में और अधिक मौतें होने की आशंका जताई है। अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि दुनिया में हर मिनट में एक महिला की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने इसके लिए कई कारण भी बताए हैं। इसमें अनहेल्दी खानपान, बदलती लाइफस्टाइल, बढ़ती उम्र समेत कई समस्याएं शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ की कैंसर एजेंसी और इंटरनेशलन एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) की यह रिपोर्ट नेचर मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। एक नई रिपोर्ट में स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी जारी की है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) ने कहा है कि 2050 तक दुनियाभर में स्तन कैंसर के निदान और मौतों में वृद्धि होने का अनुमान है। IARC की स्टडी के अनुसार, 2022 में दुनियाभर में लगभग 2.3 मिलियन महिलाओं में स्तन कैंसर का इलाज हुआ था। जिसमें 6, 70,000 हजार महिलाओं की मौत हो गई थीं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगले 25 वर्षों में मामलों में 38 प्रतिशत और इस खतरनाक बीमारी से मौतों में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। नए अध्ययन में यह भी बताया गया है कि अगर यह बीमारी इसी तरह फैलती रहेगी तो 2050 तक दुनियाभर में हर साल 3.2 मिलियन नए मामले सामने आएंगे और 1.1 मिलियन मौतें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.