चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 30 अप्रैल से होगी यात्रा की शुरुआत
देहरादून। उत्तराखंड की आगामी चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बेहतर बनाया है। साथ ही 60% ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी शुरू की है। ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए इस बार सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को और बेहतर बनाने का प्लान किया है साथ ही सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख में कुछ बदलाव किया है। इससे श्रद्धालुओं को अपनी योजना बनाने के लिए और अधिक समय मिलेगा. यात्रा की तैयारी जोरों पर है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्था पूर्ण करने के दिए निर्देश
- चारधाम यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण को उठाए जाएंगे प्रभावी कदम
- हेली टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस को दी गई जिम्मेदारी
पहले चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 मार्च से होनी थी, जिस पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। हालांकि, नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस तारीख को बढ़ाकर और आगे ले जाया जाएगा। पर्यटन विभाग के अनुसार इस साल यात्रियों की संख्या अधिक होने की संभावना जताई जा रही है, इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर नई व्यवस्था की जा रही है। सरकार की योजना है कि यात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर मैनेजमेंट किए जाएं, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
