April 4, 2025

युवक के बैंक अकाउंट में भेजे 5 करोड़, इतने रुपए देख हुआ हैरान

1 min read

दोस्तों से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी मिली

देहरादून। टिहरी गढ़वाल के रहने वाले भरत सिंह के अकाउंट में उसके दोस्तों ने साइबर फ्रॉड के करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए। फ्रॉड की शिकायत मिलने पर बैंक ने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। जब भरत को इस बारे में पता चला और उसने दोस्तों से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी मिली है।

टिहरी गढ़वाल से धोखाधड़ी का एक नया तरीका सामने आया है। यहां एक युवक से उसके दो दोस्त ने पहले उससे बैंक अकाउंट खुलवाया और फिर उसके अकाउंट में फ्रॉड के करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज होने के बाद बैंक ने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद जब युवक ने अपने दोस्तों से संपर्क किया और उनसे पैसों को लेकर बात की तो उन्होंने फ्रॉड के पैसों की जानकारी कहीं साझा करने पर हत्या करने की धमकी दे डाली। टिहरी गढ़वाल का रहने वाला भरत सिंह साल 2022 में देहरादून के प्रेमनगर में सेल्फ स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने के लिए आया था। इस दौरान उसकी जान-पहचान संदीप सिंह से हुई थी, जो कि ऊधमसिंहनगर का रहने वाला था। वह भी यहां कोर्स कर रहा था। कोर्स खत्म होने के बाद भरत अपने गांव लौट आया है और उसने यहां स्मार्ट मोबाइल जोन नाम से एक दुकान खोल ली, जहां वह मोबाइल बेचने और रिपेयरिंग का काम करने लगा।

इसके बाद सितंबर 2023 में संदीप ने भरत से संपर्क किया और उसे बताया कि वह अपने दोस्त हरजिंदर के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग का काम कर रहा है। इस दौरान बातों ही बातों में संदीप ने भरत को इस काम से जुड़ने और पैसे कमाने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने का प्रस्ताव दिया। साथ ही इस संदीप ने भरत को विश्वास दिलाया कि यह सब लीगल है। संदीप ने भरत को बताया कि गेम की कमाई का कुछ हिस्सा उसके खाते में जमा होगा, जिसमें तुम्हारा भी शेयर होगा। भरत ने उसके इस प्रस्ताव को टाल दिया। इसके बाद एक दिन संदीप भरत की दुकान पर पहुंच गया और यहां आकर उसे अकाउंट खुलवाने के लिए राजी कर लिया। संदीप और हरजिंदर की मदद से भरत ने केनरा बैंक में स्मार्ट मोबाइल जोन के नाम से एक अकाउंट खुलवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने भरत से बैंक की पासबुक और चेक की डिमांड की थी, लेकिन भरत ने दोनों ही कागजातों को देने से मना कर दिया।

इसके बाद कुछ पहले ही भरत को सूचना मिली कि उसके अकाउंट में 4 से 5 करोड़ रुपये की लेनदेन हुई है और साइबर फ्रॉड की शिकायत के बाद अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद भरत ने अपने दोस्त संदीप से बात और उससे पैसों के बारे में बात की। इस दौरान संदीप ने भरत से कहा कि इस बारे में अगर तुम किसी को बताओं को तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। मौत के डर से पहले तो भरत ने मामले में कुछ नहीं किया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत करके आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है।

मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.