September 11, 2024

समाज को जोड़कर चलना ही संगठन की पहली प्राथमिकता:पटेल

1 min read

छत्रपति साहू जी महाराज के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

देहरादून। छत्रपति साहू जी महाराज के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर सरदार वल्लभ भाई पटेल महासभा ने सिद्वार्थ लाॅ कालेज के सभागार में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्रपति साहू जी महाराज एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम अहमदाबाद गुजरात से आए विश्व उमिया फाउन्डेशन के प्रसीडेंट आर.पी. पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रहे।इस दौरान कार्यक्रम में पटेल समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के सभागार में हुए कार्यक्रम में सरदार भाई बल्लभ पटेल महासभा संस्था ने निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी निशुल्क जांच कराई।वही कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि आर.पी. पटेल ने कहा कि समाज को जोड़कर चलना ही संगठन की पहली प्राथमिकता होगी।वही संस्था के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमें समाज के हितों को जानकर उनके प्रति काम करने की आवश्यकता है।साथ ही संगठन हमेशा सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगा और हर उन लोगों की मदद करेगा जो असल में मदद के लायक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 एस.एन. सचान, संरक्षक शरद सचान, अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा, महासचिव पटेल उमेश कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार निरंजन, उपाध्यक्ष योगेंद्र गंगवार आर.पी. राठौर, कल्पना सचान, संजय वर्मा,आर.पी.एस. गंगवार, कवींद्र सिंह अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन, एस के सिंह उपनिदेशक जलागम, डाॅ0 राहुल सचान सहित लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डीके त्यागी एवं नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।इस दौरान कार्यक्रम संचालन रेनू सचान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.