भारी बारिश से सड़को पर पसरा भारी मलवा, कई वाहनों के दबने की सूचना
1 min read
बड़कोट। लगातार बारिश/अतिवृष्टि से गत रात्रि में यमुनोत्री हाईवे पर स्थान गंगनानी, राजतर के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मलवा आ गया जिससे वहां पर रोड पर खडे कुछ वाहन मलवे में दब गये हैं, वहीं पास में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय और छात्रावास में भी रात्रि में पानी घुस गया था, SDM, CO बड़कोट, पुलिस, फायर व SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षित स्थान/कमरे में इकट्ठा किया गया, सभी सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुयी हैं, वाहनों के दबने व अन्य नुकसान का राजस्व की टीम द्वारा आंकलन किया जा रहा हैं। इसके अतरिक्त डाबरकोट, जर्ज़र गाड व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है, जहाँ पर मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।