विकासखंड देवाल के वाण एवं विकास खंड जोशीमठ के तपोवन में होमस्टे संचालकों को दिया अतिथि सत्कार प्रशिक्षण
1 min readचमोली। विकासखंड देवाल के वाण एवं विकास खंड जोशीमठ के तपोवन में होमस्टे संचालकों को 5-5 दिवसीय होमस्टे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण होटल मैनेजमेंट संस्थान देहरादून के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण में होम स्टे संचालकों को अतिथि सत्कार, रूम सर्विस हाउसकीपिंग, कैटरिंग, कूड़ा प्रबन्धन,आसपास के पर्यटक स्थलों की जानकारी के साथ ही ऑन ऑनलाइन मार्केटिंग के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है, प्रशिक्षण वांण में लोहजंग, दीदना से 40 होम स्टे संचालको व तपोवन में 29 संचालको द्वारा प्रतिभाग किया गया।