बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा भूस्खलन से वाश आउट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा
1 min readचमोली। भारी बारिश के कारण सोमवार को चमोली व रूद्रप्रयाग जनपद की सीमा कमेडा में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा भूस्खलन से वाश आउट हुआ है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भूस्खलन प्रभावित स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनएच अधिकारियों को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को यथाशीघ्र बहाल किया जाए। हिल साइड से भूस्खलन रोकने के लिए गेबियन वाल बनायी जाए। तहसील प्रशासन को सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुचारू रखने और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी हेतु सभी चौक प्वाइंट पर साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। मौके पर तैनात एनएचआईडीसीएल की टीम ने बताया कि हाईवे सुचारू करने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है। हाईवे सुचारू करने का काम जारी है।
जिला प्रशासन के अधिकारी कमेडा में राहत कार्य में जुटे है। यहां पर तीर्थ यात्रियों को पानी, बिस्कुट एवं जरूरी राहत सामग्री बांटने के साथ ही यात्री वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कर्णप्रयाग-पोखरी-रुद्रप्रयाग से उनके गतंब्य को भेजा गया है। सुरक्षा के लिए सभी स्थानों पर पुलिस तैनाती की गई है। ब्रदीनाथ से वापस जाने वाले यात्री वाहन मंडल चोपता होते हुए भी रूद्रप्रयाग निकल रहे है। हाईवे खुलने तक प्रशासन सभी वैकल्पिक व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में जुटा है। निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक अभिषेक राणा, एसडीएम कमलेश मेहता, तहसीलदार देव सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।