महाविद्यालय नरेंद्र नगर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मूल्यांकन संबंधी व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
1 min readनरेंद्रनगर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मूल्यांकन प्रक्रिया में “डाटा वैलिडेशन एंड वेरीफिकेशन” प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों ‘परिपत्रों और रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए “नेक” पियर टीम संबंधित संस्थानों का दौरा करती है, जिसमें प्रस्तुत आंकड़ों और साक्ष्यों में अंतर नहीं होना चाहिए। यह वक्तव्य नेक पियर टीम के सदस्य रहे प्रसिद्ध पादप विज्ञानी एवं पूर्व प्राचार्य गोविंद सिंह रजवार ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर रजवार आज महाविद्यालय की 30 और 31 अगस्त को प्रस्तावित नेक पीयर टीम के दौरे के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन के विशेष अनुरोध पर व्याख्यान देने महाविद्यालय आए थे।
प्रोफेसर रजवार ने स्लाइड शो के माध्यम से नैक प्रत्यायन और मूल्यांकन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण पर कालेज स्टाफ को आवश्यक तैयारी और दिशा निर्देशन के साथ अपडेट रहने को कहा। उन्होंने नेक मूल्यांकन के सात चरणों जिनमें पाठ्य चर्चा, शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन, अनुसंधान , परामर्श और विस्तार, बुनियादी ढांचा ,छात्र समर्थन और प्रगति ,शासन नेतृत्व और प्रबंधन, नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाएं जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर महाविद्यालय परिवार से आवश्यक तैयारी की अपेक्षा की है जिससे महाविद्यालय आवश्यक ग्रेड हासिल कर सके।
इससे पूर्व प्रो जी एस रजवार एवं कालेज प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विशेष व्याख्यान का शुभारंभ किया । नैक समिति की संयोजक डॉ सपना कश्यप एवं सदस्य डॉक्टर राजपाल रावत, डॉ विजय प्रकाश ,डॉ सुधारानी डॉ हिमांशु जोशी तथा डॉ देवेंद्र कुमार ने मधुर स्मृति के रूप में प्रोफेसर रजवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सपना कश्यप एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राजपाल रावत ने ज्ञापित किया इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक डॉ नताशा, डॉ सोनी तिलारा, डॉ उमेश चंद्र मैठानी ,डॉ इमरान अली, डॉ पोखरियाल डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ राकेश नौटियाल ,डॉ चेतन भट्ट, डॉ जितेंद्र नौटियाल , विपेंद्रनारायण कोठियाल ,विशाल त्यागी आदि प्राध्यापक और कर्मचारी विशेष रुप से उपस्थित रहे।