August 29, 2025

योग सीखने के दौरान हो गया प्यार, बाबा रामदेव से परमिशन ले की शादी

अपने बयानों और सदन में भी जोशीला भाषण की वजह से अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा अकसर चर्चा में रहती हैं। महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। उनके पति  रवि राणा विधायक हैं। राणा पंजाबी और दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी हैं। नवनीत राणा की सुंदरता की चर्चा भी अकसर होती रहती है। उनका राजनीतिक सफर जितना दिलचस्प है उतनी ही दिलचस्प उनकी प्रेम कहानी भी है। साल 2011 में उनकी शादी बडनेरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा से हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी सफर को अलविदा कह दिया और राजनीति में कदम रख दिया।

नवनीत राणा बाबा रामदेव की बड़ी प्रशंसक हैं। कहा जाता है कि अपने हर फैसले को लेकर बाबा रामदेव से सहमति जरूर लेती हैं। वह बाबा रामदेव को पिता के समान मानती हैं। यहीं एक योग शिविर में उनकी मुलाकात रवि राणा से हुई थी। यहीं दोनों ने एक दूसरे को दिल दे दिया और फिर लव स्टोरी शुरू हो गई। शादी के लिए भी नवनीत राणा ने बाबा रामदेव से इजाजत ली थी। नवनीत राणा पहले ही कामयाब मॉडल और अभिनेत्री थीं। वह तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम करती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *