वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम
1 min read
नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए आज बैराज रोड चीला पहुंचा। इसमें छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के सहयोग से पशु लोक बैराज चीला में स्थापित 1400 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट का भ्रमण किया।
प्लांट के इंजीनियर अरविंद रावत ने छात्र छात्रों को सौर ऊर्जा एवं प्लांट की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ट्रांसफार्मर प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी दी। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ नताशा ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड राज्य में संचालित सौर ऊर्जा स्कीम के बारे में समझाया। डॉ आराधना सक्सेना ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में दौरान छात्र-छात्राएं बड़े उत्साहित दिखे । उन्होंने अपनी जिज्ञासा उजागर करते हुए प्लांट इंजीनियर के समक्ष कई प्रश्नों के उत्तर को जाना । इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय के नवाचार क्लब के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने UJVNL Ltd देहरादून एवं ऋषिकेश का हार्दिक आभार धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की महाविद्यालय का उरेडा नरेंद्र नगर से समझौता ज्ञापन भी है कि वाणिज्य विभाग सौर ऊर्जा की नीति का नरेंद्र नगर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगा। इस अवसर पर मुस्कान, मानसी रावत, विशाल, रोनित कश्यप आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।