मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सपत्नीक भगवान बदरीविशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर खुशहाली की मनौती मांगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सपत्नीक बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर जिलाधिकारी गौरव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी आगवानी की। इस दौरान मुख्य सचिव को पुलिस द्वारा गॉर्ड ऑफ़ ऑनर प्रदान किया गया। हेलीपैड से सीएस बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर में उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद सिंहद्वार पर पहुंचे सीएस बदरीनाथ धाम की अदभुत छटा देख अभिभूत हो उठे। इस दौरान सीएस काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे।