May 4, 2025

सीएम धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू, यमुनाघाटी और जिला मुख्यालय के बीच 26 किमी दूरी हुई कम

1 min read

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने और ऑल वेदर कनेक्टीविटी बनाये रखने के लिए उत्तरकाशी में बन रही 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग का ब्रेक थ्रू होने से यमुनाघाटी और जिला मुख्यालय के बीच लगभग 26 किमी की दूरी कम हो जायेगी।

जिले में बन रही सिल्क्यारा टनल उत्तराखंड में चारधाम महामार्ग परियोजना का हिस्सा है। सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। यह सुरंग लगभग 853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर है और यह दो लेन व दो दिशा वाली होगी। सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी। सिल्क्यारा सुरंग बनने से उत्तरकाशी और गढ़वाल क्षेत्र के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह सुरंग चारधाम यात्रा के दौरान आवाजाही को आसान बनाएगी और समय की बचत के साथ ही यात्रियों की आवाजाही के लिए एक सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी।

सिलक्यारा टनल का काम जब शुरू हुआ था तो वर्ष 2024 में पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन 12 नवंबर 2023 को सुरंग के अंदर मलबा आने के कारण बड़ा हादसा हो गया था। मलबा आने के कारण सुरंग में रात के समय काम कर रहे 41 मजदूर वहां पर फंस गए थे। 17 दिन बचाव अभियान चला कर 28 नवंबर की देर शाम को इन सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इसके बाद टनल का काम रुक गया था। एनएचआईडीसीएल ने वहां पर वर्ष 2024 के मध्य में दोबारा काम शुरू करवाया और वहां पर पड़े मलबे को हटाया गया। मलबा हटने के बाद कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी सुरंग के आर-पार होने के लिए बाकी बचे 30 मीटर हिस्से पर तेजी से कार्य शुरू किया। इसके परिणाम स्वरूप आज बुधवार को सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आरपार हो गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights