उत्तराखंड में लौटी ठंड, आज फिर इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
1 min read
देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश की कमी और शुष्क मौसम बना हुआ था लेकिन बीते शनिवार को पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हुई। चमोली के औली में भी बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए सैलानी नजर आए। मौसम विभाग केंद्र ने आज (रविवार) के लिए अपेडट जारी किया है। उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में फिर से हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि आज राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है लेकिन पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है और हल्की से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। देहरादून के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा।