July 7, 2025

14 फरवरी वैलेंटाइन डे इंडिया के लिए ब्लैक डे से कम नहीं 

संपादक newspost24x7.com

प्रदीप सिंह चौहान।

आज दुनियां के लिए भले ही वैलेंटाइन डे हो लेकिन भारत के लिए काला दिन है, आज भी उस कायराने हमले को याद करके अमर शहीदों की शहादत ताज़ा होती है।

पुलवामा में हुए टेरेरिस्ट अटैक को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी।

पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। CRPF के काफिले में 78 बसें थीं। इस अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे। हालांकि भारत ने महज 12 दिनों में ही ‘नापाक’ पाक से बदला ले लिया। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था।

दुनियां भले आज खूब उत्साह के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा हो लेकिन भारत के लिए किसी ब्लैक डे से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights