छात्रसंघ चुनाव: चौखुटिया महाविद्यालय में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे उतरे
सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की नियमानुसार अभिलेखों के आधार पर हुई जांच
अल्मोड़ा। गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया,अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार को छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 के संबंध में 10 बजे से 12 बजे के मध्य नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय निर्धारित था। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं किया।
12:30 बजे से 02 बजे तक सभी 6 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की नियमानुसार अभिलेखों के आधार पर जांच की गई। नामांकन जांच समिति के संयोजक डॉ विजयपाल मूंड तथा सदस्यों डॉ शीला, प्रीति शाह, ज्योति आदि ने नियमानुसार नामांकन प्रक्रिया को संपन्न किया। जांच समिति के अनुसार सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र त्रुटि रहित एवं नियम अनुसार वैध पाए गए। इस निर्वाचन प्रक्रिया की अवधि में महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ शालिनी शुक्ला ने निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और साथ ही नामांकन जांच समिति के कार्यों का भी अवलोकन किया।
नामांकन जांच समिति के अनुसार सभी प्रत्याशी निर्विरोध उम्मीदवार के रूप में घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए भावना, उपाध्यक्ष पद के लिए कमलेश जोशी, उपाध्यक्ष छात्रा पद के लिए वंदना कोहली, सचिव पद के लिए दीक्षा, कोषाध्यक्ष पद के लिए करन कुमार तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए भावना मेहरा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सांस्कृतिक सचिव, संयुक्त सचिव, तथा कला संकाय प्रतिनिधि के लिए किसी भी प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया था, जिस कारण यह तीन पद रिक्त हैं।
शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ प्रभाकर त्यागी एवं डॉ सविता पांडेय ने बताया कि समुचित अनुशासन व्यवस्था और शांतिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी विद्यार्थी या प्रत्याशी ने चुनाव संबंधित कोई शिकायत नहीं की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी छात्र संघ ऐपिन चौहान ने बताया कि अपराह्न में 12:30 बजे सभी पद के वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी और उसे नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया जाएगा। इसके बाद शनिवार को पूर्वाहन में 11 बजे सभी निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को संबंधित पद के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
