स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार को भेजने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया निलंबित
देहरादून – देहरादून में पिछले ४ दिनों से पेपर लीक को लेकर हंगामा हो रहा है। बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा पिछले ४ दिनों से युवाओं के साथ देहरादून के परेडग्राउण्ड में धरना प्रदसन कर रहे हैं। इसी बीच आज UKSSSC द्वारा जारी आदेश में राजकीय महाविद्यालय अगरोडा नै टिहरी मं इतिहास पढ़ने वाली सहायक प्रोफ़ेसर सुमन को पेपर लीक में कथित संलिप्तता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार ने उन पर अनुशासनहीनता और UKSSSC आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की गोपनीयता भंग करने के आरोप लगाए हैं।
आज जारी आदेश में आयोग बताया है कि 21 सितम्बर को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के दौरान हरिद्वार से तीन पेजों के 12 प्रश्न लीक होने की जानकारी मिली। उस पर जांच में पता चला कि सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त सुमन का एक व्यक्ति, जिसने पेपर लीक किया, के साथ संपर्क में थी। और जब उनको पेपर के स्क्रीनशॉट भेजे गए तब उन्होंने प्रशासन या आयोग की इसकी जानकारी न देकर, बॉबी पंवार को इस मकसद से दी कि वह इसको वायरल करवा दे।
आयोग ने यह भी आरोप लगाया है कि सुमन इस पेपर में गलत नियत से सॉल्वर के रूप में संलिप्त रही और उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाहें फैलाने का काम किया है, जिसके चलते उनपर देहरादून के रायपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सरकार ने उनके इस काम को शिक्षक के लिए अमर्यादित और अस्वीकार्य माना है, जो सरकार सेवक नियमावली, 2002 के नियम 3 (2) का उल्लंघन है।
इसे भी पढ़ें – आईटीआई नई टिहरी में प्रवेश का अंतिम अवसर, 30 सितम्बर तक करें आवेदन
सुमन का यह निलंबन उत्तराखंड सरकारी सेवक नियामवली के तहत तब तक रहेगा जब तक उन पर चल रही कार्यवाही समाप्त नहीं हो जाती। निलंबन के दौरान सुमन को जीवन निर्वाह के लिए वेतन की धनराशि का आधा भत्ता दिया जायेगा। निलंबन के दौरान वह उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के सम्बद्ध रहेंगी और निदेशक, उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार काम करेंगी।
निलंबन का आदेश –


