July 2, 2025

चारधाम में नहीं मिलेगी VIP एंट्री, कमिश्नर ने कब तक लगाई रोक, लिंक खोल कर जानें

चमोली। उत्तराखंड में तीर्थस्थल चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए लोग बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। लेकिन यहां वीआईपी दर्शन पर कमिश्नर गढ़वाल ने बड़ा फैसला लिया। ऐसे में अब आने वाले दिनों में किसी को वीआईपी दर्शन नहीं मिलेंगे। दरअसल, गढ़वाल कमिश्नर ने वीआईपी दर्शन कर आगामी कुछ समय के लिए रोक लगाने का फैसला किया। उनका कहना है कि श्रृद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वीआईपी दर्शन को लेकर फैसला किया जाएगा। बता दें कि, चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन का मतबल प्रीमियम तीर्थयात्रा का अनुभव है। जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा शामिल है। जिसमें मंदिरों में एंट्री पर प्राथमिकता मिलती है साथ ही विशेष पूजा का सुविधा भी मिलती है। ऑनलाइन या यात्रा एजेंसियों के जरिए वीआईपी दर्शन बुक कर सकते हैं। जिसमें आम तौर पर 300 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति मंदिर तक का खर्च आता है। हालांकि इस बार वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है।

हाइलाइट्स
चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर रोक।
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी।
प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां शुरू की

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन तमाम तैयारियों में जुटा हुआ, जिससे कि लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो सके। यहां बड़ी संख्या में लोग निजी वाहनों से भी आते हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिलता है। ऐसे में ट्रैफिक डिपार्टमेंट खासा प्लान बनाने में जुटा हुआ है, जिससे कि यातायात सुचार रूप से संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights