पुल से नदी में गिरी बस, भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत
1 min readन्यूज़पोस्ट24×7.कॉम डैस्क।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह हुआ बस हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। ख़बरों के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी। इसके चलते ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ा और बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
मीडिया ख़बरों के अनुसार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बस के पुल से नीचे गिरने से 22 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में नौ महिलाएं, नौ पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। मृतक खरगोन और बड़वानी के बताए जा रहे हैं। बस श्रीखंडी से इंदौर जाने के लिए रवाना हुई थी। सभी यात्री हंसी-खुशी अपने परिवार वालों के साथ यात्रा कर रह थे। लेकिन खरगोन-ठीकरी मार्ग से गुजरते वक्त अचानक अनियंत्रित होकर बस बुराड नदी पर बने 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त 45 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार और कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।