मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मनाई दीवाली

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सहस्रधारा क्षेत्र के मझेड़ा गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ दी गई मनाई। मुख्यमंत्री ने काली गाड़, मझेड़ा और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, शुभकामनाएं दीं और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं, बच्चों और स्थानीय निवासियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें राहत एवं पुनर्वास के लिए सरकार की पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। स्थानीय मांगों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नदी प्रशिक्षण कार्य कराने और सुरक्षात्मक दीवारों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से गांव को सुरक्षित रखा जा सके।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके शीघ्र पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “आपदा पीड़ितों का दर्द सरकार का दर्द है। दीवाली केवल प्रकाश का नहीं, बल्कि सहानुभूति और एकता का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि आशा और सकारात्मकता की रोशनी सभी के जीवन में बनी रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए और वैकल्पिक आवास की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए। जो परिवार किराये पर रह रहे हैं, उन्हें सरकारी मानकों के अनुसार किराया सहायता दी जाएगी|
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।