विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्र परिषद के कार्यक्रमों का समापन
1 min readनरेन्द्रनगर। रंगारंग लोक नृत्य, प्रश्नोत्तरी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय छात्र परिषद के कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
बताते चलें कि आज पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्र परिषद ने वर्ष 2023-24 के लिए अकादमी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।
“नेचर एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी” प्रतियोगिता में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन चतुर्थ सेमेस्टर की सुरभि भंडारी ने प्रथम तथा क्रमशः द्वितीय सेमेस्टर की प्रियंका ने द्वितीय एवं विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड राज्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय सेमेस्टर की खुशी ,संजना तथा निकिता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया,वहीं एकल नृत्य में भी द्वितीय सेमेस्टर की संजना, अंजलि एवं भावना क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
द्वितीय सेमेस्टर की करीना को सांत्वना पुरस्कार मिला सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान एवं मुख्य अतिथियों ने प्रदान किये।
इससे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ,प्रोफेसर आशुतोष शरण, डॉ सपना कश्यप, डॉ सोनी तिलारा, डॉ जितेंद्र नौटियाल तथा विभाग के डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं विशाल त्यागी ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। छात्र परिषद ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया।
प्रतियोगी कार्यक्रमों के निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर जितेंद्र नौटियाल एवं विशाल त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने किया। इस अवसर पर अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राएं प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण विशेष रूप से मौजूद रहे।