पूनम पांडे के रामलीला में मंदोदरी बनने पर मचा बवाल, नेताओं ने किया विरोध, लेकिन कमेटी का मिला सपोर्ट
file photo
न्यूज़पोस्ट 24×7 डॉट कॉम डेस्क।
पूनम पांडे एक बार फिर से विवादों में हैं। उनका नाम मंदोदरी के किरदार के लिए दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने दिया तो इस पर बवाल हो गया। नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है और किसी दूसरे को कास्ट करने के लिए कहा है।
‘लॉक अप’ कंटेस्टेंट पूनम पांडे का विवादों के पुराना नाता रहा है। वह एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका नाम दिल्ली की लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रावण की पत्नी ‘मंदोदरी’ की भूमिका के लिए दिया गया। लेकिन अब इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि उनकी जगह किसी और को यह भूमिका दी जाए।
दरअसल, लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को लेकर काफी चर्चाओं के बाद, यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार, 20 सितंबर को आयोजकों को पत्र लिखकर पांडे की जगह किसी और को यह भूमिका देने का अनुरोध किया।
