श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान
1 min read• पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।
•श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे।
उखीमठ। आज शुक्रवार श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली सेना के बैंड के भक्तिमय धुनों तथा श्री केदारनाथ भगवान के जय घोष के साथ पंच केदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुई कल बृहस्पतिवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा भैरवनाथ जी की पूजा संपन्न हुई थी। आज बाबा की पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच गयी है। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी,अधिकारी – कर्मचारी,तीर्थ पुरोहित, जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुगण तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे। आज रात्रि विश्राम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है।, कल 22 अप्रैल फाटा रात्रि विश्राम, 23 अप्रैल गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड रात्रि विश्राम 24 अप्रैल शाम तक पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। तथा 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।