September 7, 2024

सीएम ने चार धाम यात्रा जाने वाले तीर्थयात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read

न्यूज़पोस्ट24×7.कॉम डैस्क

ऋषिकेश। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा जाने वाले तीर्थयात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। शुक्रवार को चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से यात्रियों से भरी कुल 50 बसें रवाना हुई है।
विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का शुभारंभ आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया है। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर चार धाम यात्रा पर जाने वाली बसों को रवाना किया है। यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में आज चारधाम यात्रा के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान दी जाने वाली सरकार की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यात्रियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के प्रथम द्वार ऋषिकेश में भी तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर गई हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बधाई दी। देश और विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का न्योता दिया। बता दें कि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। आज सैकड़ों श्रद्धालु बसों में सवार होकर चारधाम यात्रा मार्ग पर रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.