जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

बड़कोट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस दौरान डी एल एड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग़ किया।
ज्ञान ही शक्ति है और शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा आधार है। इसी सोच को दुनिया भर में मजबूत करने के लिए हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इसी परिपेक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट उत्तरकाशी में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कहानी वाचन, रोल-प्ले, नारे लेखन, वाद-विवाद, व्याख्यान, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में डी एल एड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग़ किया।
कार्यक्रम के दौरान डायट प्राचार्य संजीव जोशी, हेमू बिष्ट प्रवक्ता, डॉ सुबोध सिंह बिष्ट प्रवक्ता, टीकाराम सिंह रावत प्रवक्ता उपस्थित रहे।