सर्वाइकल कैंसर के कारण एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन
1 min readदेहरादून। बॉलीवुड फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू करने वालीं बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। 32 साल की पूनम की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात को कंफर्म किया है। उसमें लिखा है, ‘आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। जो लोग भी उनके संपर्क में आए वो उनसे प्यार से मिलीं। बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर पूनम की मौत पर दुख जता रही हैं।
कैंसर विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में अंतर बताते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर का संबंध गर्दन या रीढ़ की हड्डी से बिल्कुल नहीं होता है। यह कैंसर महिलाओं के प्रजनन अंग में होता है। सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) की लाइनिंग में शुरू होकर उसे प्रभावित करता है। यह यूट्रस का निचला हिस्सा होता है। सर्विक्स प्रमुख तौर पर यूट्रस के ऊपरी हिस्से को वजाइना यानी बर्थ कैनाल से जोड़ता है। सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत तब होती है, जब सेल्स का निर्माण अनियंत्रित तरीके से होने लगता है। यह महिलाओं के प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है, साथ ही यह उनकी सेक्स लाइफ पर भी असर कर सकता है।