August 30, 2025

चैकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग अभियान के दौरान 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड में रहते हुये ऐसे संदिग्धों की लगातार निगरानी कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं, कल मंगलवार देर सायं को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह व प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा के नेतृत्व मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये महर्षि आश्रम डुण्डा के पास से संतोष रावतपुत्र रणवीर सिंह रावत निवासी मातली उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष को 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *