अंकिता भंडारी हत्याकांड की हो सीबीआई जांच: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
देहरादून। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।
अभिनेत्री उर्मिला सनावर के कथित ऑडियो से एक बार फिर अंकित हत्याकांड सुर्खियों में है। जिससे उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सड़कों पर है और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च एवं पदयात्रा निकाली जा रही है। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने भी सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहां कि यह मुद्दा पहाड़ की जन भावना से जुड़ा हुआ है इसीलिए जल्द ही सरकार को अंकित भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कर देनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
उन्होंने कहा पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में सभी बातें क्लियर कर दी हैं लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार को जल्द ही अंकित भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कर देनी चाहिए।
