September 11, 2024

महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

1 min read

बड़कोट। महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आज एनएसएस तथा एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांज और देवदार के पौधों के रोपण से की गई। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

छात्र छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें शीतल ने प्रथम स्थान, ममता ने द्वितीय तथा रोजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ बी एल थपलियाल द्वारा किया गया। निर्णायकों में दिनेश शाह तथा डी पी गैरोला रहे। एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत तथा एनसीसी के एएनओ विनय शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.