बीमारों, बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहूलियत के नाम पर लाई गई थार से वीआईपी यात्री पहुंच रहे सैर के लिए केदारनाथ, देखें वायरल वीडियो
1 min readरुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बीमारों, बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहूलियत के नाम पर लाई गई थार से वीआईपी यात्री सैर के लिए पहुंच रहे हैं। शारीरिक रूप से समर्थ तीर्थ यात्रियों के थार से केदारनाथ धाम तक पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसको देखकर अधिकांश लोग वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धाम तक पैदल पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही हेलीकॉप्टर से धाम की यात्रा करने वाले यात्री भी खासी संख्या में धाम तक पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहूलियत के लिए धाम में चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए दो थार पहुंचाई गई थी। तब प्रशासन की ओर से बताया गया था कि बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगों को हेलीपैड से धाम तक पहुंचाने के लिए यह गाड़ियां केदारपुरी में लाई गई है।
आज केदारनाथ धाम से एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें दो थार गाड़ियों से महिलाएं केदारनाथ धाम के पास उतर रही हैं। इनमें से न तो कोई बीमार, ना कोई दिव्यांग और ना ही कोई बुजुर्ग नजर आ रहा है। सभी तीर्थ यात्री शारीरिक रूप से सक्षम और स्वस्थ नजर आ रहे हैं। इन वाहनों में बुजुर्ग, दिव्यांग या बीमार नहीं बल्कि वीआईपी लोगों को धाम तक ढोने का काम किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि केदारपुरी को तीर्थ स्थान की बजाय पर्यटन स्थल बना दिया गया है।