December 7, 2024

सड़क हादसे में दो की मौत, एक व्यक्ति गंभीर

1 min read

रुद्रप्रयाग। जिले के चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर कार हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई और तीन लोग सामान्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि कार में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे।

आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही सड़क हादसे की सूचना मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की जानकारी दी। डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष, आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष की भी दुर्घटना में मौत हो गई है। जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष, बुद्धि लाल पुत्र हीरू लाल उम्र 70 वर्ष, देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग ग्राम डुंगरी गांव के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.