December 8, 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ सड़क हादसा, 4 लोग घायल

1 min read

चमोली। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी के समीप बुधवार को सड़क हादसा हो गया। यहां मारवाड़ी के निकट बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होने के कारण ऊपर की सड़क से नीचे गिर गया। बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे, घटना में 3 लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया गया है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक बोलेरो कैंपर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। बोलेरो कैंपर जैसे ही मारवाड़ी के निकट पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बोलेरो कैंपर के पलटने के मौके पर चीख पुकार मच गई। उपर की सड़क ने नीचे गिरे बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई। बाद में वाहन को BRO ने जेसीबी मशीन के जरिये सड़क से हटाने के बाद यातायात सुचारू किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.