राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
1 min readदेहरादून। नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रोबर्स रेंजर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में उच्च शिक्षा विभागातंर्गत जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत, जल संरक्षण परियोजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न एवं पानी की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से वर्षा के जल का संचयन एवं जल का पुनर्चक्रण हेतु छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा की गई है उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी के लिए पर्याप्त पानी हो और देश में पानी की त्रासदी ना हो से कैसे वचा जाए, इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
गोष्टी के आयोजन में मुख्य वक्ता प्रो एम एस पंवार, डॉ अनीता चौहान, डॉ कविता काला ने अपने अपने विचार छात्र छात्राओं के साथ साझा किये। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुँसाई, रोबर्स रेंजर के रेंजर अधिकारी डॉ रेखा चमोली, डॉ आशुतोष मिश्र एवं प्रो यतीश वशिष्ठ , प्रो पूजा कुकरेती, डॉ रितु कश्यप, डॉ डीके राठौर, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ प्रत्यूषा ठाकुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी ,रोवर्स रेंजर के कैडेट्स एवं नमामि गंगे के वालंटियर उपस्थित थे।