जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया गया सफाई अभियान कार्यक्रम
1 min readउत्तरकाशी। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ सन्देश के साथ सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर आधारित कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए संस्थान परिसर में सामूहिक रूप से शपथ ली गई। प्राचार्य संजीव जोशी के संचालन में शपथ कार्यक्रम के बाद प्रवक्ता टीकाराम रावत, बबीता सजवाण, सुशील जोशी, डॉ. सुबोध बिष्ट, हेमू बिष्ट, अरसद अंसारी के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा संस्थान परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।