जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
1 min readउत्तरकाशी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में प्रधानाध्यापकों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्य संजीव जोशी ने विभिन्न विकास खण्डों से आए प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा व विषय बार संबोधों को प्राप्त करने के लिए नवीन प्रयासों को स्वयं पर कक्षागत गतिविधियों को रुचि पूर्ण बनाने के लिए विशेष प्रयास चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में FLN के लक्ष्य, पुस्तकालय संवर्धन, एवं एकेडमिक विकास योजना प्रोजेक्ट कार्य का अनुभवात्मक प्रशिक्षण संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुषमा मेहर,अंजना सजवान, विजय रावत, खजान सिंह, सुशील जोशी एवं सहयोगी संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।