September 9, 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतोल रावत ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

1 min read

बड़कोट। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिला सहसंयोजक अतोल सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

अतोल रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि आजादी की लड़ाई हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा मिली जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में जीवन का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के वीरों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, और इस योजना से लड़ी गई गई कि अंग्रेजों को अपना बोरा बिस्तरा समेटने के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि शैक्षणिक वातावरण इससे और अच्छा बनाने के लिए स्वयं छात्राओं को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ेगा ताकि मेरिट सूची में नाम आ सके। रावत ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक एवं अनुशासनात्मक वातावरण देखने को मिला है। विद्यालय की प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत तथा विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापिका बहनों को बधाई दी है इस अवसर पर विशिटअतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बड़कोट भाजपा मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रौंटा, प्रवीन रावत विनोद रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अभिभावक संगठन अध्यक्ष जगमोहन सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका कविता रतूड़ी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.