आई क्यू ए सी तथा करियर काउंसलिंग सेल द्वारा किया गया व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
1 min readनरेंद्रनगर। कार्यों को प्रबंधकीय विधि से करने पर हम मॉनिटर स्थिति को प्राप्त करते हैं और यही स्थिति हमें प्रकृति के साथ सहजीवन के उच्चतर स्तर तक पहुंचाती है। यह विचार आध्यात्मिक जागृति पर व्याख्यान करते हुए गिरीश ने प्रकट किये।
बताते चलें कि आज राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में ‘आवश्यकीय आधुनिक आध्यात्मिक कौशल विकास समिति’लाल कुआं नैनीताल के प्रेरक गिरीश ने छात्रों, कर्मचारियों और प्राध्यापकों से आध्यात्मिक बातें साझा की। उन्होंने जिम्मेदारी, नियम एवं अंतर्मन की शक्ति (मॉनिटर) के एहसास और निर्देशों के पालन को जीवन की सफलता का मूल मंत्र बताया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ने गिरीश को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा ऐसे व्याख्यानों को छात्रों के लिए प्रेरणादाई बताया।
आई क्यू ए सी तथा करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम का छायांकन विशाल त्यागी एवं संचालन डॉक्टर जितेंद्र नौटियाल ने किया इस आशय की जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल ने प्रेस से साझा की है।