लिखवार गांव के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन
1 min read
टिहरी गढ़वाल। प्रतापनगर क्षेत्र के लिखवार गांव में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली व उत्तरांचल उत्थान परिषद के कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर पैन्यूली के प्रयासों से उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति द्वारा आज एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया।
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन धूप दीप प्रज्ज्वलित करके व नारियल तोड़कर उत्तरांचल दैवीय आपदा सहायता समिति के केंद्रीय महामंत्री राकेश बडोनी,उत्तरांचल उत्थान परिषद के कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर पैन्यूली व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली द्वारा किया गया।ग्राम प्रधान ने राकेश बडोनी व दिवाकर पैन्यूली का आभार जताया व महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने दैनिक दिनचर्या के साथ अपने गांव में रहकर सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जो स्वरोजगार की तरफ एक कदम है उन्होंने कहा कि संघ सदैव लोगो को जोड़ता है ,समाज व देश के उत्थान में तत्पर रहता है,ग्राम प्रधान ने स्वामी विवेकानन्द जी को भी याद किया,साथ ही कहा कि आज नंदा अष्टमी, राधा अष्टमी भी है और आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत का जन्मदिन भी है ऐसे अवसर पर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन होना सुखद संयोग है।डॉक्टर दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि संघ की तरफ से अपने गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुलना हर्ष की बात है,इस प्रशिक्षण केंद्र में अधिक से अधिक महिलाएं जुड़े और अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाएं,उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र का लाभ अधिक से अधिक महिलाएं उठाएं, उन्होंने ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली के प्रयासों की भी सराहना की साथ ही कहा कि अपनी जन्मभूमि में इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन होना जिससे महिलाओं को लाभ मिलेगा सुखद अनुभूति है,इस हेतु उन्होंने राकेश बडोनी का आभार भी व्यक्त किया।
उत्तरांचल दैवीय आपदा सहायता समिति के महामंत्री व प्रशिक्षण केंद्र उदघाटन के मुख्य अतिथि राकेश बडोनी ने गांव की महिलाओं को बधाई दी व कहा कि अच्छे कामों में अधिक से अधिक सहभागिता करनी चाहिए,समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का सदैव बड़ा योगदान रहा है,उन्होंने सिलाई प्रशिक्षण का लाभ उठाने और इससे स्वरोजगार प्राप्त करके स्वावलंबी बनने का आह्वान किया,उन्होंने कहा अच्छे काम का सदैव अच्छा नतीजा होता है,अपने समाज में अपने गांव क्षेत्र में सदैव अच्छे कामों को करते रहिए,आपको आने वाला समय जरूर याद करेगा,साथ ही राकेश बडोनी ने कहा कि वो समय समय पर इस प्रशिक्षण केंद्र की प्रगति को भी देखेंगे,अतः गांव की सभी महिलाएं इस केंद्र का लाभ उठाएं और आगे बढ़ें।
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन हेतु पहुंचे उत्तरांचल दैवीय आपदा सहायता समिति के महामंत्री राकेश बडोनी का ग्राम आगमन पर ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग सेवानिवृत अध्यापक बृजमोहन पैन्यूली ने किया, व कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नीरज पैन्यूली ने किया।
इस दौरान कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली,भुवन चन्द्र पैन्यूली (अध्यापक),नवेंद्र प्रसाद पैन्यूली,प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका और जिनके घर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ,सीमा देवी पैन्यूली ,मछेंद्रा देवी,के अलावा पूजा देवी,लक्ष्मी देवी,राजकुमारी देवी,सरिता देवी,रेणुका देवी,करिश्मा,बबीता देवी,रीना देवी (बीडीसी),रंजना देवी,दीक्षा देवी,हिमा देवी,गीता देवी,मंजू देवी,अंजू देवी, वैष्णवी देवी,सुनीता देवी,रजनी देवी, काथगी देवी,मीरा देवी,कमलेश्वरी देवी,सरोजिनी देवी,विजयश्वरी देवी, आरुषि, लक्षित, रोहित, आकृति, प्रियांशी, अनवी, रिया आदि महिलाएं युवा व ग्रामवासी मौजूद रहे।