January 18, 2025

दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण

1 min read

केदारघाटी में अतिवृष्टि के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

ऊखीमठ। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने ऊखीमठ व मक्कूमठ क्षेत्रवासियों सौगात देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र मक्कूमठ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की संभावनाओं को टटोलने के लिए दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डा0 आर राजेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ व स्वास्थ्य उपकेंद्र मक्कूमठ का स्थलीय निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय के उच्चीकरण हेतु विभिन्न ढांचागत संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन आदि ढांचागत सुविधाएं पर्याप्त हैं, लिहाजा शीघ्र ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक गढवाल डा0 शिखा जंगपांगी व प्रभारी मुख्य चिकित्सा डा0 आशुतोष को उच्चीकरण विषयक स्टॉफ व आवासीय भवन के प्रस्ताव को जल्द से जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र मक्कूमठ का भ्रमण कर वहां चिकित्सालय उच्चीकरण हेतु चिकित्सालय निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण भी किया।

ग्रामीणों द्वारा चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु भूमि दान में देने पर सहमति व्यक्त की, जिस पर उन्होंने उन्होंने तहसीलदार ऊखीमठ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष को संबंधित भूमि की विभाग के नाम रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव डा0 आर राजेश ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र मक्कूमठ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा निरीक्षण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में औषधि भंडार, डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, टीकाकरण, कोल्ड चेन प्वाइंट आदि का जायजा लिया, वही मक्कू मठ में स्वास्थ्य उपकेंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखीं, मक्कू मठ में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य संचव के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी गईं, जिसमें से स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया व अन्य विभागों की शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दूसरे दिन स्वास्थ्य सचिव डा0 आर0 राजेश ने यात्रा मार्ग क्षेत्र का दौरा कर केदारघाटी में अतिवृष्टि के बाद चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग में सोन नदी के तटों पर सिंचाईं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य व एनएच द्वारा सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य का जायजा लेते त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को मजबूत समन्वय स्थापित कर समय पर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य गढवाल मंडल डा0 शिखा जंगपांगी, संयुक्त निदेशक डा0 अमित शुक्ला, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष, सिंचाई विभाग के एसई मनोज कुमार, ईई खुशवंत सिंह, ईई एनएच श्री तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.