स्थानांतरण पर प्राचार्य प्रो०उभान का विदाई सम्मान
1 min readनरेंद्रनगर महाविद्यालय में प्रो उभान का उपलब्धियों भरा कार्यकाल रहा: स्टाफ क्लब
नरेंद्रनगर। पीजी कॉलेज रुद्रपुर में प्राचार्य के पद पर प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण के फलस्वरुप स्टाफ क्लब राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।
कॉलेज परिसर रूसा कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने प्रो० उभान को एक कुशल प्रशासक, प्रबंधक एवं समन्वयक बताया। इससे पूर्व नरेंद्र नगर महाविद्यालय स्टाफ क्लब ने प्राचार्य उभान को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य संग अपनी यादों को चिरस्थाई करने के लिए कॉलेज परिवार के कई सदस्यों ने अपनी ओर से प्राचार्य उभान को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रो राजेश कुमार उभान ने 27 जुलाई 2022 को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में प्राचार्य का पदभार संभाला था। नरेंद्र नगर महाविद्यालय में पदभार संभालने के बाद डॉ उभान ने कॉलेज की प्रगति के लिए सतत प्रयास जारी रखे। परिणाम स्वरूप प्राचार्य उभान के कार्यकाल में महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज का दर्जा,” नैक”( राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) से बी प्लस ग्रेड, बीसीए एवं बीबीएविषयों को विश्वविद्यालय से संचालित किए जाने की मान्यता,कॉलेज की अवस्थापना सुविधाओं में आई टी बिल्डिंग एवं महिला छात्रावास का निर्माण तथा कुंजापुरी संस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शनों में महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। यही नहीं प्रोफेसर उभान के मार्गदर्शन में महाविद्यालय को वर्ष 2023 -24 में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पत्रकारिता, पर्यटन एवं मनोविज्ञान विषयों में उत्तराखंड शासन से शोध परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं,जिन पर कार्य गतिमान है। कुल मिलाकर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में प्राचार्य उभान का लगभग 2 वर्ष 3 माह 24 दिनों का कार्यकाल उपलब्धियां भरा रहा है।
आज के इस विदाई समारोह में अपना वक्तव्य रखते हुए प्रोफेसर उभान ने कहा कि मेरे कार्यकाल की समस्त उपलब्धियों का श्रेय महाविद्यालय परिवार को जाता है। उन्होंने भव्य विदाई समारोह के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल सिंह रावत,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ यू सी मैठाणी , कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ संजय महर, डॉ सुशील कगडियाल,डॉ नताशा, डॉ आराधना सक्सेना ,डॉ बीपी पोखरियाल, डॉ सुधारानी, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ सोनी तिलारा,डॉ इमरान, डॉ फोंन्दडी़,डॉ विजय भट्ट, डॉ जितेंद्र नौटियाल, प्रधान सहायक सूरवीरदास, मुनेंद्र ,विशाल त्यागी, गणेश पांडे आदि प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे। इस प्रकार श्रद्धा एवं आदरभाव के साथ कॉलेज परिवार ने ढोल दमाऊं की पवित्र ध्वनि के साथ प्राचार्य उभान को विदाई दी।