August 30, 2025

दस हजार उपनल कर्मचारी सरकार के विरुद्ध कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट करेंगे दायर

नई दिल्ली जंतर मंतर पर दिवसीय अनशन करेंगे उपनल कर्मी

देहरादून। यमुना कॉलोनी स्थित इंजीनियर क्लब में रविवार को उपनल कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें उपनल कर्मचारियों ने आगामी मार्च को नई दिल्ली जंतर मंतर पर दिवसीय अनशन का निर्णय लिया।

उपनल महासंघ ने सरकार पर कर्मचारी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उपनल महासंघ के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों की रायसुमारी के बाद संगठन ने आगामी मार्च को नई दिल्ली जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरने पर बैठने का निर्णय लिया।

उपनल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा  कि उपनल कर्मचारी के विषय में सरकार का यह रवैया मंजूर नहीं है, जब हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश उपनल कर्मचारियों के हित में है तो सरकार वर्षों से उपनल कर्मचारी का शोषण क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि समस्त जनपदों के लगभग दस हजार उपनल कर्मचारी सरकार के विरुद्ध कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट दायर करेंगे जिसके लिए दीपक संदेलिया की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है।

प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि सरकार शीघ्र से शीघ्र हाई कोर्ट 2018 हाई कोर्ट का आदेश समस्त उपनल कर्मचारियों पर लागू करें अन्यथा कर्मचारी रोड में आने के लिए मजबूर होंगे।

बैठक के दौरान संगठन को मजबूती देने के लिए के मोहन रावत कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष एवं किरण मंडरवाल को सलाहकार उपनल महासंघ का दायित्व दिया गया। इस दौरान महेश भट्ट, भूपेश नेगी, रमेश डोभाल, दीपक शांडिल्य, मीना रौथाण, विमला, जयदेव उनियाल, महेश भट्ट, योगेश बडोनी, मोहन रावत, पीएस बोरा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *