March 13, 2025

उत्तराखंड में मौसम के फिर बदले तेवर, कहीं होगी झमाझम बारिश तो कहीं होगा हिमपात

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम की ताजा जानकारी अपडेट की है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में 18 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक कहीं-कहीं हल्की बरसात होने की संभावना जताई है जबकि 18 फरवरी को पिथौरागढ़ 19 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टीहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़,तथा बागेश्वर जनपदों के अलावा 20 फरवरी को राज्य के सभी जनपदों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

मौसम विभाग ने 21 और 22 तथा 23 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य के 3300 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में तथा 20 फरवरी और 21 फरवरी को राज्य के उपरोक्त जनपदों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 जनवरी को राज्य के टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल,तथा उधमसिंह नगर जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती जिसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.